मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- मुरादाबाद, संवाददाता । गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद की पुरुष क्रिकेट टीम का नार्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने रविवार को अपने अगले दौर के मुकाबले में सीएसजेएम विश्वविद्यालय, कानपुर को पराजित कर प्रतियोगिता के आगामी स्तर में प्रवेश कर लिया है। टीम अब अपने अगले मैच में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (पंजाब) के विरुद्ध अपना मैच खेलेगी। रविवार को खेले गए मैच में बल्लेबाज अजय यादव ने 36 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूती प्रदान की। वहीं तुषार धारिवाल ने 28 गेंदों पर तेजतर्रार 39 रन जोड़कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। आकाश रावत ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर नाबाद 36 रन की उपयोगी पारी खेली। गेंदबाजी में सार्थक चौधरी ने जोरदार प्रहार करते ह...