बिजनौर, अगस्त 18 -- बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रोफेसर सचिन महेश्वरी वाइस चांसलर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद ने अपने विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय प्रदेश के मुख्यमंत्री कि घोषणा के क्रम में स्थापित किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा प्रत्येक मंडल में कम से कम एक यूनिवर्सिटी स्थापित करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रधानमंत्री के विजन को आगे बढ़ना और भारत को विकसित देशों की श्रेणी में सशक्त रूप से खड़ा करना है। सोमवार को पत्रकार वार्ता में प्रोफेसर सचिन महेश्वरी वाइस चांसलर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने बताया कि मुरादाबाद स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय द्वारा सबसे ज्यादा एडमिशन कर...