अमरोहा, अगस्त 21 -- अमरोहा के जेएस हिन्दू पीजी कॉलेज पहुंचे गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रो.सचिन माहेश्वरी ने प्रेस वार्ता की। बताया कि विवि 35 नए पाठ्यक्रम संचालित करने की दिशा में काम कर रहा है। परास्नातक कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है, अंतिम तिथि 31 अगस्त है। विश्वविद्यालय अभी केमेस्ट्री, एनवायरनमेंट साइंस, म्यूजिक एवं साउंड आर्ट्स, भूगोल, गणित आदि 11 विषयों में परास्नातक पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर रहा है। बताया कि नए पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भावनाओं के अनुरूप रोजगार आवश्यकता और कठिनाइयों को भी ध्यान में रखा जाएगा। विश्वविद्यालय अवसंरचना एवं संसाधनों में इजाफा होने पर भविष्य में मेडिकल और कृषि विज्ञान के पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। स्नातक स्तर पर प्रवे...