बिजनौर, जून 25 -- बिजनौर। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी ने वर्धमान डिग्री कॉलेज में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिना विलम्ब शुल्क के यूजी पंजीकरण की तिथि 7 जुलाई तक बढ़ाई जा रही है। यह तिथि 7 जुलाई के बाद एक दिन के लिए भी नहीं बढ़ाई जाएगी। इसलिए सभी कॉलेजों और उम्मीदवारों को सतर्क रहना चाहिए और इसे बहुत गंभीरता से लेना चाहिए वर्धमान डिग्री कॉलेज में पत्रकार वार्ता के दौरान कुलपति प्रोफेसर सचिन महेश्वरी ने कहा कि हमारी टीम बहुत समर्पित भाव से काम कर रही है और इसी टीम वर्क के कारण हम कई पुराने और बड़े विश्वविद्यालयों के बीच अग्रणी हैं| हमने अब तक समर्थ पोर्टल पर 67000 पंजीकरण पार कर लिए हैं जिसकी कल प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा द्वारा बैठक मे...