मुरादाबाद, सितम्बर 17 -- मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत गुरु जंभेश्वर विवि ने 75 टीबी रोगियों को गोद लिया। कुलाधिपति के आह्वान पर गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी ने कहा कि टीबी रोगियों के स्वस्थ होने की मंगल कामना के साथ गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय उनके पौष्टिक आहार के लिए 75 टीबी रोगियों को गोद ले रहा है। विश्वविद्यालय इन रोगियों के प्रति संवेदनशीलता व भावनात्मक रूप से साथ खड़ा है। यहां कुलसचिव गिरीश कुमार द्विवेदी, डीसी मोहम्मद जावेद, डिप्टी सीएमओ संजीव कुमार बेलवाल, डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. विकास कुमार, डॉ. राजेश कुमार उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...