अमरोहा, जनवरी 12 -- अमरोहा, संवाददाता। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 12 जनवरी के बजाए 16 जनवरी से शुरू होंगी। परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिले में करीब दस हजार छात्र-छात्रा सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग लेंगे। अमरोहा के जेएस हिंदू पीजी व गजरौला के रमाबाई डिग्री कालेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। साथ ही दोनों नोडल केंद्रों को परीक्षा संकलन केंद्र भी बनाया गया है। इसके अलावा जिले के 21 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जेएस कालेज प्रबंधन का कहना है परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जेएस हिंदू पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. वीर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि विवि स्तर से परीक्षाओं का कार्यकम जारी कर दिया ग...