मुरादाबाद, अगस्त 30 -- गुरु जंभेश्वर विवि व इसके अधीन कॉलेजों में परास्नातक के दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। 31 अगस्त तक का मौका दिया गया था और आज आखिरी दिन है। माना जा रहा है विवि प्रशासन को ये तिथि बढ़ानी पड़ेगी, क्योंकि अभी तक रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए हैं। गुरु जंभेश्वर विवि के अधीन कॉलेजों में परास्नातक स्तर के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। शुरुआती दिनों में सुस्त होने के बाद अब रजिस्ट्रेशन की रफ्तार बढ़ चुकी है। अब तक करीब 17 हजार आवेदन हो चुके हैं। इस बीच रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं किया, जिस कारण बहुत से छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। माना जा रहा है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर के परिणाम जारी कर दिए तो रजिस्ट्रे...