मुरादाबाद, सितम्बर 1 -- फरवरी 2026 तक गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का लक्ष्य लेकर चलने वाली टीम ने प्रभावी कार्य योजना तैयार की है। अब तक करीब 40 प्रतिशत भव निर्माण कार्य पूरा हो गया है। पुलिस बूथ, सर्वेंट क्वार्टर सहित तीन तरह के निर्माण पूरे हो चुके हैं। 50 एकड़ क्षेत्र में तैयार हो रहे विश्वविद्यालय परिसर के 10 एकड़ भूभाग में भवनों का निर्माण हो रहा है। बरसात और रामगंगा नदी में उफान के बाद कुछ दिनों तक निर्माण कार्य प्रभावित हुआ था। जून माह में परियोजना की समीक्षा करने आए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने इसे समय से पूरा करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने काम में तेजी लाने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया। अब तक पुलिस बूथ, सर्वेंट क्वार्टस का कार्य पूरा हो चुका है। एडमिन ब्लॉक का स्ट्रक...