सहारनपुर, अगस्त 25 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, सहारनपुर द्वारा रविवार को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश गुरपुरब के उपलक्ष्य में एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए विभिन्न मार्गों पर स्टॉल लगाए गए थे। नगर कीर्तन का आरंभ रविवार सुबह सात बजे गुरुद्वारा संत भागमल जी (देहरादून रोड) से हुआ, जो घंटाघर, गुरु तेग बहादुर मार्ग, कुतुबशेर चौक, अंबाला रोड, पटेल नगर, सुभाष नगर, अमर कुटीया, गली माधो प्रसाद व गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पर संपन्न हुआ। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं और संगत द्वारा जगह-जगह प्रसाद एवं लंगर सेवा के स्टॉल लगाए गए। नगर कीर्तन का संचालन और आयोजन प्रधान सरदार सुजसबीर सिंह, सीनियर मीत प्रधान प्रभजोत सिंह, मीत प्रधान प्रमिन्द्र सिंह कोहली, जनरल सचिव अमनप्रीत स...