शाहजहांपुर, अप्रैल 14 -- बंडा, संवाददाता। खालसा स्थापना दिवस बैशाखी पर्व को धूमधाम से मनाया गया। खालसे के जन्म दिवस पर नगर कीर्तन यात्रा के बाद रात्रि में रागी जत्थों ने गुरु महिमा का बखान कर संगत को निहाल किया। बंडा के गांव मकसूदापुर के गुरुद्वारा में दिन में नगर कीर्तन यात्रा के बाद रात में खुले पंडाल में गुरु ग्रंथ साहिब जी को फुलों से सजे सिंहासन गद्दी पर विराजमान किया गया था। दूर-दराज से आएं श्रद्धालुओं ने गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेककर पुण्य लाभ अर्जित किया। पंजाब से टाढ़ी जत्था सुलखन सिंह चौधरपुर, कविश्री जत्था बलविंदर सिंह पूरनपुर यूपी,मीरी पीरी स्कूल के बच्चों ने गुरु महिम बखान कर संगत को निहाल किया। बाबा बिधीचंद पंथ खालसा गतका अखाड़ा सुरसिंह पंजाब की टीम ने शाम को गुरुद्वारा के खुले पंडाल में अपनी शस्त्र विद्या के जौहर दिखाए...