काशीपुर, दिसम्बर 2 -- बाजपुर। गुरुद्वारा नानकसर गजरौला में चल रहे सालाना गुरु मान्यो ग्रंथ समागम के दूसरे दिन मंगलवार को प्रसिद्ध धर्म प्रचारकों ने कथा कीर्तन करते हुए गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा का वर्णन किया। पंजाब से आए सुप्रसिद्ध धर्म प्रचारक बाबा अमरजीत सिंह ग़ालिब खुर्द वालों ने कथा कीर्तन करते हुए कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा सभी के लिए एक समान है। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक भाई त्रिलोक सिंह यूके ने प्रवचन करते हुए कहा कि इस घोर कलयुग में गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षा हमें व समाज को सही राह दिखाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...