रांची, दिसम्बर 4 -- मुरहू, प्रतिनिधि। मुरहू प्रखंड अंतर्गत मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को लन उवि सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीएसई) अभय कुमार शील शामिल हुए। गोष्ठी में प्रखंड के सभी संकुलाधीन विद्यालयों की शैक्षिक स्थिति, शिक्षण व्यवस्था और आधारभूत संरचना को मजबूत करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीएसई ने शिक्षकों और सीआरपी के साथ परिचय सत्र किया तथा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं और चल रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय परिसरों में चाहरदीवारी, शौचालय, वर्ग कक्ष, पोषण वाटिका और मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) संचालन की स्थिति की समीक्षा की। डीएसई ने निर्देश दिया कि एमडीएम प्रतिदिन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बच्चों को उपलब्ध कराया जाए और इसकी निय...