साहिबगंज, अगस्त 13 -- मंडरो। भगैया वन प्रवासी उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई।गोष्ठी की अध्यक्षता बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने की। गोष्ठी में मध्यान भोजन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। गोष्ठी में प्रखंड के सभी विद्यालयों से आए प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने अपनी अपनी शैक्षिक समस्याओं को रखा। बीइइओ ने उपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापकों से कहा कि विद्यालय को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखें । गोष्ठी मे बताया गया कि खेलो झारखंड के तहत भगैया के कौड़ी खुटाना मैदान में 18 से 20 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता होगी।गोष्ठी में प्लास कार्यक्रम,वर्गवार कोटी वार छात्रों की स्थिति,एक पेड़ मां के नाम,स्कुल किट का उपयोगिता,सहित अन्य विन्दुओ पर चर्चा की गई। मौके पर बीपीओ एहसान अहमद, बीआरपी क्लाइमेट सोरेन, उमेश कुमार,सीआरपी सना...