बांका, अगस्त 1 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में एक दिवसीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। गोष्ठी का उद्देश्य शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और विद्यालयों में संचालित योजनाओं के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर सामूहिक रूप से रणनीति तय करना था। गोष्ठी में इंस्पायर अवार्ड 2025 के तहत विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष चर्चा हुई। सभी 6वीं से 12वीं कक्षा वाले विद्यालयों को 15 अगस्त तक छह योग्य छात्रों का चयन कर उनका नाम वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया, जिसकी ज़िम्मेदारी प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षकों को सौंपी गई। इसके साथ ही...