जामताड़ा, जून 11 -- गुरु गोष्ठी में शिक्षकों ने समस्याओं से कराया अवगत नारायणपुर। प्रतिनिधि राजकीय कृत 2 विद्यालय नारायणपुर के प्रशाल भवन में मंगलवार को एक दिवसीय गुरु गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सर्किल मरांड़ी ने किया। इस गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में बीइइओ सर्किल मरांड़ी ने विद्यालय के सचिवों से विद्यालय संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी लेकर उसका समीक्षा किया। गुरु गोष्ठी कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालय के सचिवों से मध्याह्न भोजन संचालन के बारे में जानकारी लेकर प्रतिदिन सुबह 9 बजे तक एमडीएम का एसएमएस करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात बीइइओ ने विद्यालय के सचिवों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर विद्यालय का संचालन बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ अनामिका हांसदा, ब...