गढ़वा, अक्टूबर 10 -- खूंटी, संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (बालिका) में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील और प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित सभी विद्यालय प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मध्याह्न भोजन के सुचारू रूप से संचालन को लेकर प्रत्येक विद्यालय में एक नोडल शिक्षक बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों में प्रत्येक कक्षा का रूटीन तैयार कर उसी के अनुरूप शिक्षण कार्य संचालित किया जाए। साथ ही विद्यालय परिसर की नियमित सफाई और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। प्रखंड विकास पदाधिकारी...