गिरडीह, अगस्त 2 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के बीआरसी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में विद्यालय के बेहतर संचालन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया है। गुरु गोष्ठी के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के 117 स्कूल के शिक्षक एवं सहायक शिक्षकों ने भाग लिया था। बीईईओ स्वपन कुमार मंडल और बीपीओ केडी सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिदिन ई विद्यावाहिनी में दर्ज कराने की गारंटी सुनिश्चित करने के अलावा सभी विद्यालयों के एमडीएम और एसएमएस दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। एमडीएम में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया गया। ताकि छात्र स्कूल से जुड़कर पढ़ाई कर सके। बीईईओ ने स्कूल परिसर के जर्जर पड़े विद्यालय भवनों को हर हाल में तोड़वाने का भी निर्देश दिया है। इस मामले में किसी भी प्रकार की निष...