सुपौल, अगस्त 6 -- प्रतापगंज,निजप्रतिनिधि बीआरसी सभागार में मंगलवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्कूलों के एच एम ने भाग लिया। बीपीआरओ शल्पिा कुमारी को प्रभारी बीईओ का दायत्वि मिलने के बाद गुरूगोष्ठी की यह पहली बैठक थी। जिसमें उन्होंने मासिक गुरूगोष्ठी के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि शक्षिा के गुणवत्ता में सुधार लाना, शक्षिकों को शक्षिा विभाग द्वारा जारी नवीनतम नर्दिेशों की जानकारी से अवगत कराना तथा वद्यिालय में सुचारू रूप से संचालन सुनश्चिति करना है। उन्होंने बताया कि शक्षिा के युडाईस प्रोफाइल में तीन चीजों को अपडेट करना जरूरी है। जिसमें स्कूल फेसिलिटी, टीचर्स प्रोफाइल और स्टूडेंट्स प्रोफाइल शामिल है। लेकिन उन्होंने बताया कि प्रंखड स्थित यूडाईस प्रोफाइल में 11 स्कूल फेसिलिटी, 24 स्कूलों में टीचर्स प्रोफाइ...