पाकुड़, दिसम्बर 4 -- प्लस टू विद्यालय सभागार में बुधवार को बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी की अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी संपन्न हुई। इस दौरान प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। गोष्ठी में बीपीओ उज्जवल अल्फ्रेड मरांडी द्वारा विद्यालय वार समीक्षा की गई। जिसमें यु डाइस प्लस, प्रोजेक्ट इंपैक्ट, प्रोजेक्ट रेल, शिशु पंजी सर्वे, अनामांकित छात्रों को चिह्नित करने, ड्रॉप आउट छात्रों का विद्यालय में नामाकन से संबंधित समीक्षा, शत प्रतिशत नामांकन, ई-विद्यावाहिनी में शिक्षक-छात्रों की दैनिक उपस्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बीपीओ ने नामांकित वर्ग आठ से उच्च वर्ग के छात्राओं हेतु सावित्रीबाई फुले एवं साईकिल वितरण से संबंधित प्रतिवेदन सहित मध्याह्न भोजन से संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा की। इस दौरान विद्यालय की स्वच्छ...