साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के आरके प्लस टू स्कूल में आज शुक्रवार को बीईओ तरुन कुमार घाटी के अध्यक्षता में मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बीईओ ने शिक्षकों की आवश्यकता आधारित मूल्यांकन के लिए पंजीकरण, एनआईएलपी परीक्षा फल के इंट्री, साबित्रीबाई फुले डेटा एंट्री, मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इसके अलावा तिथि भोजन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई। जिसके तहत हर महीने की 15 तारीख को सभी स्कूलों में तिथि भोजन परोसा जाएगा। गुरू गोष्ठी में जिला से आई पलाश की एलएलएफ व्यवस्थापक संगीता मज़ूमदार ने पलाश कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा इसके उद्देश्यों और लाभों पर प्रकाश डाला। इस बैठक में पलाश कार्यक्रम के कार्यों और मिडिल लर्निंग एजुकेशन के बारे में भी चर्चा की ...