साहिबगंज, जुलाई 6 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड के आरके प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षकों की गुरु गोष्ठी शनिवार को बीईईओ तरूण कुमार घाटी की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में जवाहर नवोदय विद्यालय साहिबगंज के नामांकन प्रभारी जेके उपाध्याय शामिल हुए। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरने की जानकारी दी। कक्षा-6 में नामांकन के लिए 29 जुलाई तक ऑन लाइन फार्म भरा जाएगा। बीईइओ ने सभी प्राथमिक स्कूलों से कम से कम पांच एवं मध्य विद्यालय से 10 फार्म भरवाने का निर्देश दिए। गोष्ठी में एमडीएम की दैनिक एसएमएस की स्थति, यू-डायस प्लस 25-26, छात्रों एवं शिक्षको की उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी में अपलोड की स्थिति, साइकिल वितरण, वर्ग-3 से 8 हेतु यूनिफार्म डाटा, पलाश कार्यक्रम, प्रयास सह प्रोजेक्ट इम्पैक्ट, प्रोजेक्ट रेल सहित कई विषयो...