सिमडेगा, नवम्बर 6 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी में बीपीओ निर्मला लिंडा ने विद्यालय में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन परोसने का भी निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग से रॉबर्ट सुरीन ने बताया कि कुष्ठ रोगी की पहचान के लिए 10 नवंबर से लेकर 26 नवंबर तक अभियान चलाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी।बैठक में सोनी देवी, फेडलिस टोप्पो, बसंत कुमार, तपेश्वर प्रसाद, विनय एक्का, विश्वनाथ तिर्की उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...