गोड्डा, नवम्बर 8 -- पथरगामा, संवाद सूत्र । उपायुक्त गोड्डा के निर्देश पर बी आर सी पथरगामा में शुक्रवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ। जहां गोष्टी में जिला से पहुंचे। अमित कुमार सिंह डीएमएफटी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ललित प्रसाद मनोहर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिया गयाl चर्चा की बिंदु निम्न प्रकार से हैl छात्र उपस्थिति के साथ शिक्षक उपस्थितिl जे गुरुजी एप में सिलेबस के अनुसार समीक्षा अपडेशनl यू डाइस पर छात्रों का प्रोफाईल अपडेशन, एफ एल एन तथा निपुण भारत मिशन की समीक्षा, छात्र छात्राओं का आधार एवं अई डी निर्माण की प्रगति पर समीक्षा की गईl वहीं रेल प्रोजेक्ट का संचालन एवं ई विद्या वाहिनी में प्रविष्टि, वर्ग 10 एवं 12 के छात्रों का मेट्रिक परीक्षा की तैयारी, विभाग द्वारा दिए जाने वाले ...