जमशेदपुर, सितम्बर 2 -- टाटा मोटर्स की ओर से 31 अगस्त को आयोजित इंटर स्कूल क्रॉस कंट्री दौड़ में टेल्को स्थित गुरु गोविंद सिंह हाईस्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौड़ में चार ग्रुप की प्रतियोगिता हुई, जिसमें सीनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स, जूनियर बॉयज और जूनियर गर्ल्स शामिल थे। गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल के धावकों और धाविकाओं ने सीनियर बॉयज, सीनियर गर्ल्स और जूनियर बॉयज की ट्रॉफी अपने नाम की। सभी बच्चे स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर बिरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे थे। पिछले तीन वर्षों से लगातार सीनियर गर्ल्स क्रॉस कंट्री दौड़ की ट्रॉफी गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल की छात्राएं अपने नाम कर रही हैं, और इस बार सीनियर बॉयज और जूनियर बॉयज ने भी ट्रॉफी जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया। स्कूल के शारीरिक शिक्षक बिरेन्द्र कुमार मिश्रा न...