आजमगढ़, सितम्बर 23 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिले में आयोजित पांच दिवसीय 69 प्रदेशीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन किया गया। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की दो वर्गों में चैंपियन बना। जबकि वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज को दूसरे स्थान पर रहा। नगर के शिब्ली नेशनल इंटर कॉलेज में खेले गए प्रदेशीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के पांचवें दिन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने 14 वर्षीय बालक वर्ग प्रतियोगिता में वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 2-0 से पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि बरेली ने मेरठ को दो -एक से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग अंडर 17 में गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 2-1 के रोमांचक मुकाबले में पराजित कर विजेता होने का गौरव ...