पीलीभीत, अगस्त 9 -- पीलीभीत। सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास ने सभी एसडीएम और बीडीओ को पत्र जारी कर वर्ष 2025-26 के लिए गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया कि गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण् के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया हो। इसके लिए पूर्ण समर्पित रहे हों। उसको सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकर द्वारा गुरू गोविंद सिंह के जन्मदिवस पांच जनवरी पर गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिए जाने और एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस कार्यालय के 30 सितंबर तक चार प्रतियों में प्रस्ताव उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान...