धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) बैंकमोड़ धनबाद में सोमवार को सबद और अरदास के बीच 22वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु गोविंद सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह, प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर समेत अन्य ने किया। मौके पर छात्र-छात्राओं तथा शिक्षिकाओं ने सुंदर सबद प्रस्तुत किया। बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा की ओर से अरदास अर्पित कर विद्यालय के समग्र विकास की कामना की गई। सचिव एसपी सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के दिखाए गए नेकी, सत्य तथा शिक्षा के रास्ते पर चलना ही जीवन का उद्देश्य है। प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने गुरु गोबिंद सिंह के शौर्य तथा उनके महान योगदानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें आज भी उनकी जीवनी से प्रेरणा मिलती है। गुरु गोविंद ...