लखनऊ, दिसम्बर 27 -- कांग्रेसियों ने गुरु गोविंद सिंह को उनकी जयंती पर नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने आशियाना स्थित गुरुद्वारा पहुंच कर अरदास की और लंगर में श्रद्धालुओं को प्रसाद परोसा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के त्याग, बलिदान व राष्ट्र व धर्म की रक्षा के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने अन्याय, अत्याचार व भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष कर समाज को समानता, साहस व आत्मसम्मान का संदेश दिया। खालसा पंथ की स्थापना कर मानवता, भाईचारे और धर्म की रक्षा के लिए नई चेतना का संचार किया। इस मौके पर लखनऊ के जिलाध्यक्ष रुद्र दमन सिंह बबलू, शहर अध्यक्ष डा. शहजाद आलम, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा, सरदार रंजीत सिंह, ललन कुमार, शैलेन्द्र दीक्षित, बल्देव लाठी, निहारिक सिंह व अन्य नेता मौजूद रह...