बोकारो, नवम्बर 9 -- गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, कांड्रा में शनिवार को 'आईडिया ट्राइब 2025' इंटर कॉलेज आईडिया पिचिंग कंपटिशन का आयोजन शनिवार को किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य आदिवासी उद्यमिता और तकनीकी नवाचार को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय एवं झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) डीके सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कुलपति ने कहा कि आज के युग में एआई हर क्षेत्र को परिवर्तित कर रहा है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने विचारों को एआई तकनीक से जोड़कर नए अवसरों की तलाश करें। आने वाले समय में रोजगार से अधिक एआई आधारित उद्यमिता की संभावनाएं बढ़ेंगी। संस्थान के सचिव सुरेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों को अपने विचारों को प्रस्तुत करने का एक उत्कृष्ट ...