विकासनगर, दिसम्बर 23 -- महर्षि अरविंद घोष विज्ञान इंटर कॉलेज डाकपत्थर में मंगलवार से वीर बाल दिवस सप्ताह की शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत को नमन कर देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी के दोनों छोटे पुत्रों की शहादत को सम्मान देने के लिए वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह वही तारीख है जिस दिन उनके छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह (उम्र 7 वर्ष) और साहिबजादे फतेह सिंह (उम्र 9 वर्ष) को वजीर खान ने जिंदा ही दीवार में चिनवा दिया था। उनके सम्मान में 2022 से वीर बाल दिवस मनाया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...