मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- मुरादाबाद। किडजी जेएस प्ले स्कूल में शनिवार को वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने एक नाटक के माध्यम से सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के साहसी पुत्रों की शहादत को भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भावुक कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक संजीव सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर पुत्रों का जीवन त्याग, साहस और देशभक्ति की मिसाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...