शामली, दिसम्बर 28 -- थाना भवन नगर की शिक्षण संस्था होली मदर अकैडमी में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर असहाय व गरीब लोगो को कंबल व रजाइ बांटे गए। होली मदर अकैडमी में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों ने गुरु गोविंद सिंह जी व उनके बच्चों के बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। होली मदर अकैडमी के प्रबंधक संगीत गोयल ने कहा कि राष्ट् हित, धर्म हित के लिए बलिदान कर देने वाले ऐसे महान पुरुष गुरु गोविंद सिंह जी को और उनके परिवार के बलिदान को शत-शत नमन करते हैं आज इस उपलक्ष्य में प्रबंधक संगीत गोयल ने संस्था की और से कुछ जरूरतमंद परिवारों को कंबल व रजाई वितरण की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष आर्य, पूजा तायल, मंजू, अंजू राणा अंशिका रोमा शोएब, शिखा राणा, आदि सभी अध्या...