भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर। गुरु गोविंद सिंह जयंती पर शनिवार को जिले के तमाम सरकारी दफ्तर बंद रहे। अब 29 दिसंबर को कार्यालय पूर्व निर्धारित समय पर खुल जाएंगे। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते भी कर्मचारियों को ठंड से राहत मिलेगी। लगातार दो दिनों की बंदी के बाद जहां कर्मचारियों ने ठंड से राहत महसूस की है। वहीं लंबित आवेदनों का निष्पादन सही तरीके से नहीं होने को लेकर कई कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार भी लटक गई है। सनद रहे कि डीएम ने 31 दिसंबर तक तमाम लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश कार्यालय प्रधानों को दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...