मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 27 दिसंबर शनिवार को जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि इस दिन सभी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके बाद 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा। लगातार दो दिन छुट्टी के चलते छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को राहत मिलेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि सभी परिषदीय, माध्यमिक, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय 29 दिसंबर, सोमवार से अपने नियमित समय पर खुलेंगे और शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...