बिजनौर, जनवरी 2 -- रेहड़ में गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन रेहड़ स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से प्रारंभ हुआ, जिसमें सिख समाज के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। पालकी में विराजमान रहे गुरु ग्रंथ साहिब नगर कीर्तन में पंज प्यारों की अगुआई में गुरु ग्रंथ साहिब को फूलों से सजी पालकी साहिब में सुशोभित किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों ने भी सेवा की, जिसे देखने के लिए मार्ग में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा नगर कीर्तन नगर कीर्तन शुक्रवार पूर्वाह्न शुरू होकर गुरूद्वारा सिंह सभा रेहड़ से शुरू होकर पारंपरिक मार्गो से होता हुआ अलीगंज, लालपुरी, देवानंदपुरगढ़ी, रायपुरी होकर शाम करीब 7 बजे नगर कीर्तन पुनः गुरुद्वारा पहुंचा, जहां समापन के अवसर पर आ...