नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के पीतमपुरा इलाके में स्थित गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। फायर कर्मियों ने घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तीन फ्लोर पर रखा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना की वजह से कॉलेज को सेमेस्टर एग्जाम रद्द करना पड़ा। इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। चिलर प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फायर विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह 8:55 बजे गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लगने की सूचना मिली थी। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। देर शाम तक कूलिंग ऑपरेशन जारी था। आग से लाइब्र...