रुडकी, दिसम्बर 27 -- रुड़की, संवाददाता। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के 360वें प्रकाश पर्व पर शनिवार को शहर के प्रमुख गुरुद्वारों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गुरुद्वारा सत्संग सभा सिविल लाइन जादू रोड, गुरुद्वारा सिंह सभा तथा गुरुद्वारा कल्कीधर आदि में श्रद्धा और उत्साह के साथ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा सत्संग सभा में श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। इसकी विधिवत समाप्ति के उपरांत हजूरी रागी भाई नितिन सिंह एवं पावटा साहिब से पधारे भाई मनदीप सिंह ने मधुर कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया। कीर्तन के पश्चात संगत ने गुरुद्वारों में मत्था टेककर देश व धर्म की रक्षा, आपसी भाईचारे और विश्व शांति की कामना करते हुए अरदास की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...