चंदौली, दिसम्बर 26 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित पोद्दार भवन में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी आयोजित कि गयी। जिसमें गुरु गोविन्द सिंह जी के वीर पुत्र जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शहादत को याद किया गया। इस दौरान साहिबजादों के बलिदान को चित्रों के माध्यम से उनके योगदानों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर भाजपा विधायक रमेश जायसवाल ने साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि-उनका त्याग आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है। अल्प आयु में साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह ने कहा कि साहिबजादों के साहस और न्याय स्थापना की कोशिश को हम सभी श्रधांजलि देते है। गुरु गोविंद सिंह जी के ऐसे वीर सपूतों की वजह से आज भी हमारे देश मे एक मिसा...