एटा, दिसम्बर 22 -- सोमवार को शहर के एमपी नगर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु नानक दरबार में सफर-ए-शहादत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया। कार्यक्रम में सिख पंथ के चार साहिबजादों तथा माता गुजर कौर की अदम्य वीरता और शहादत को याद किया गया। गुरुनानक दरवार में सिख समुदायक की संगत ने बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान प्रमुख ग्रंथी भाई लोकेंद्र ने बताया कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों ने मुगलों के अत्याचार के आगे सिर झुकाने से इंकार कर दिया था। धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने प्राणों की आहुति दे दी, परंतु सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। इसी स्मरण में प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम गुरुद्वारे में आयोजित किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोपहर 03 बजे सुखमणी साहिब का...