शाहजहांपुर, दिसम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर सुखमनी सेवा समिति की ओर से गुरुवार सुबह मोटर एनटीआई स्कूल के सामने माता अमृत कौर-कुलदीप सिंह दुआ के प्रतिष्ठान पर सुखमणि साहिब का पाठ आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 5 से 7:30 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पाठ में शामिल हुए। गुरुद्वारा सिंह सभा के रागी बेनत सिंह ने कीर्तन किया। पाठ में जुझार सिंह मोगा, निरंकार सिंह, राजेंद्र बजाज, जगबीर सिंह, जगजीत सिंह, चरणजीत कौर, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह बग्गा, गोल्डी बग्गा सहित कई लोग उपस्थित रहे। समापन पर समिति अध्यक्ष हरभजन सिंह दुआ ने संगत का आभार व्यक्त किया। इसके बाद लंगर का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...