बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी शहर में भव्य नगर कीर्तन बुधवार 24 दिसंबर को निकाला जायेगा। शहर के पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा आयोजित यह नगर कीर्तन शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समाज सेवियों और विभिन्न संगठनों में भारी उत्साह है। नगर कीर्तन के स्वागत के लिए शास्त्री चौक से हलवाई चौक के बीच विशेष प्रबंध किए गए हैं। विश्व हिंदू समाज, भक्ति जागरण समाज सेवा सोसाइटी और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा और जलपान के साथ शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...