मेरठ, नवम्बर 23 -- मेरठ रविवार को गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा थापर नगर में दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह का गुरु गद्दी दिवस मनाया गया। अखंड कीर्तनी जत्थे ने कीर्तन किया। बाल कीर्तनी जत्थे और निष्काम कीर्तनी जत्थे, हजूरी रागी प्रीतम सिंह ने शबद कीर्तन किया। दिल्ली से आए कीर्तनी जत्थे जसप्रीत सिंह ने शबद गायन कर संगत को निहाल कर दिया। सरदार रणजीत सिंह जस्सल ने श्रद्धा पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर ने अपनी शहादत के लिए जाने से पहले अपने सुपुत्र गोविंद राय को गुरु गद्दी पर सुशोभित कर दिया था। रणजीत सिंह नंदा, हरप्रीत सिंह, सुरिंद्र सिंह भाटिया, जसबीर सिंह खालसा, गुरमुख सिंह, अमनदीप सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...