देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। कुंडा थाना के कटिया गांव में 10 दिनों पूर्व हुए 60 वर्षीय गुरु गोविंद पांडेय की हत्या मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरातस में लेकर पूछताछ कर रही है। जिसके निशानदेही पर कुंडा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बिहार के जमुई, मुंगेर में छापेमारी की। लेकिन पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी । आरोपियों को छापेमारी का भनक लग जाने के कारण सभी लोग घर खाली कर फरार हो गया। फिलहाल हिरासत में लिए अप्राथमिकीय संदिग्ध से पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ के द्वारा गठीत दो छापेमारी टीम गुरुवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए गई। एक टीम जमुई तो दुसरी टीम मुंगेर थाना पहुंची। लेकिन दोनों थाना की पुलिस ने छापेमारी टीम को समय पर मदद नहीं करने के कारण पुलिस टीम को सफलता हाथ नहीं लगी। सूत्रों ने बताया कि छापेमारी टी...