गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती नदी किनारे स्थित गुरु गोरक्षनाथ घाट पर 07 अक्तूबर को दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए नव निर्मित शेड का लोकार्पण होगा। समारोह में मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एवं उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण आनंद वर्धन रहेंगे। इस शेड का निर्माण श्रीराम चौक वार्ड से पार्षद लाली गुप्ता ने अपनी पार्षद वरीयता से कराया है। पार्षद प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने बताया कि यह शेड घाट पर आने वाले परिजनों और नागरिकों के लिए धूप-बारिश से बचाव एवं आरामदायक इंतजार की सुविधा प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...