रांची, जुलाई 12 -- रातू, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल रातू में शनिवार को पीटीएम सह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों ने भी अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। स्कूल प्रांगण में प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के प्रमुख डॉक्टरों द्वारा नेत्र, दंत, बीपी और शुगर आदि कई तरह की जांच की गई। जांच के दौरान डॉक्टरों ने कई सलाह और दवाइयां उपलब्ध कराई। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित जांच शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूल के इस सराहनीय कदम के लिए हम उनके आभारी हैं। यहां शिक्षक अभिभावक मीट के दौरान स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान स्कूल की प्राचार्या शालिनी विजय ने कहा कि समय-समय पर होनेवाली स्वास्थ्य जांच हमें आनेवाली समस्याओं और बीमारियों से सुरक्षित रखती है। मौके पर शिक्...