रांची, मई 15 -- रातू, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े रातू में आयोजित चार दिनी समर कैंप 'समर सॉनेट' गुरुवार को संपन्न हो गया। कैंप में बच्चों के लिए कई ऐसे आयोजन किए गए इसमें उत्साह, ऊर्जा और रचनात्मकता का अदभुत संगम देखने को मिला। बच्चों ने पूरे जोश और उमंग के साथ क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल, वाटर गेम्स, जुम्बा, रेन डांस, योग, क्रॉप्ट, फन गेम्स जैसी अनेक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों को प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट भी दिए गए जिससे उनका ऊर्जा स्तर और उत्साह दोनों बना रहा। शिक्षकों की प्रेरणादायी सहभागिता ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और पूरे कार्यक्रम को और खास बना दिया। समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र बांटकर उनके उत्साह को बढ़ाया गया। मौके पर स्कूल की प्राचार्या शालिनी विजय ने कहा कि समर कैंप बच्चों के ...