रामपुर, जनवरी 9 -- रामपुर रजा लाइब्रेरी एवं संग्रहालय में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुवार को संगोष्ठी एवं गुरबाणी का आयोजन किया गया। जिसमें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के जीवन, उनके बलिदान, धर्म, मानवता और सामाजिक समरसता के आदर्शों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह महाराज के साहस, त्याग और सामाजिक न्याय के संदेश को आज के समाज के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। इस वर्ष हम गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहीदी शताब्दी मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर असम, पटना साहिब, नांदेड़ साहिब, आनंदपुर साहिब तथा लखनऊ आदि स्थानों से अनेक ऐतिहासिक यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिनमें से कई यात्राएं रामपुर से होकर भी गुजरी हैं और उनका स्वागत करने का सौभाग्य हमे...