रांची, मई 3 -- रातू, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, कमड़े में शुक्रवार को विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। स्कूल कैप्टन के रूप में सुशांत कुमार तथा स्कूल डिप्टी कैप्टन यंशाकी सौम्या ने स्कूल के चारों सदनों के कैप्टन, डिप्टी कैप्टन, प्रिफेक्ट और मॉनिटर के साथ शपथ लेकर अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के दूसरे भाग में वार्षिक पारितोषिक बांटा गया। सत्र 2024-25 के सफल छात्र-छात्राओं को विभिन्न श्रेणियों में पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्राचार्या शालिनी विजय ने बच्चों के सतत् प्रयास की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...