बोकारो, जुलाई 1 -- मंगलवार को सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में डॉक्टर दिवस मनाया गया। विद्यालय की प्रार्थना के बाद छात्र अरुणेश ने डॉक्टर का हमारे समाज में त्याग पर भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों ने सभा को पोस्टरों से सजाया। प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने अपने संदेश में कहा कि डॉक्टर हमारे जीवन की एक ऐसी जरूरी शख्सियत है जिसका स्थान ईश्वर के बाद आता है। इसलिए आज के दिन हमें डॉक्टर के लिए समर्पित करना चाहिए। मौके पर सभी उप-प्राचार्या, प्रभारी और शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...