बिहारशरीफ, मई 24 -- राजगीर कन्वेंशन सेंटर में 7 दिवसीय कार्यक्रम की हुई शुरुआत केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय समेत कई गणमान्य हुए शामिल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया कन्वेंशन सेंटर का सभागार फोटो: मोरारी बापू01-राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में मंच पर विराजमान मोरारी बापू। मोरारी बापू02-राजगीर के कन्वेंशन सेंटर में कथा सुनते श्रद्धालु। राजगीर, निज संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर में शनिवार से विश्वप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के 7 दिवसीय रामकथा वाचन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय, दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति कामेश्वर नारायण सिंह, साध्वी संप्रज्ञा जी महाराज, गुरुद्वारा के हरेन्द्र प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य कार्यक्रम में शामिल हुए। कन्वेंशन सेंटर का सभागार श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मोरारी बा...